नेहरू युवा केंद्र ने आरोग्य सीटू एप्स से करोना वायरस के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेहरू युवा केंद्र ने आरोग्य सीटू एप्स से करोना वायरस के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक



✍️ ग्रामिणो में मास्क वितरित कर मास्क  लगाकर किया जागरूक
तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
============================
 फरेंदा नेहरू युवा केंद्र महाराजगंज के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल मथुरा नगर के अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव द्वारा फरेंदा विकासखंड के फुलवरिया कम्हरिया खुर्द सेमराडाड़ी अलहदिया महादेवा मथुरा नगर गोपालापुर शाह समेतआस-पास के गांव में निवास कर रहे ग्रामीणों को मांस वितरण किया तथा लोगों को मास्क पहने के लिए जागरूक किया। तथा भारत सरकार द्वारा करोना वायरस कोविड 19 से लड़ने तथा मरीजों की ट्रैकिंग उपचार के प्रति जागरूक जागरूकता एप्लिकेशन आरोग्य सीटू एप्स को बनाया गया है और एंड्रॉयड फोन में लोड करने तथा कोरोना वायरस के बचाव हेतु जानकारी दी। वहीं युवा मंडल अध्यक्ष हृदेश कुमार यादव द्वारा सभी युवा मंडल सदस्यों को जागरूक किया गया।
इस दौरान अरविंद कुमार युवा मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार दिनेश प्रजापति समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.