बृजमनगंज नगर पंचायत में प्रधान दिनेश कुमार व प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल ने कराया सेनिटाइज़िंग का छिड़काव
बृजमनगंज, फुलमनहा/महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज में ग्राम प्रधान प्रधान हाता बेला हरैय्या प्रधान दिनेश कुमार व प्रतिनिधि गणेश जायसवाल ने आज पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में सेनिटाइज़िंग छिड़काव कराया।
इस भयंकर कोरोना जैसे बड़े बीमारी से बचाव
के लिए आज ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल व प्रतिनिधि गणेश जायसवाल ने
अपने खुद साथ मे रहकर पूरे ग्राम सभा में सेनिटाइज़िंग छिड़काव करवाया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल ने बताया कि सेनिटाइज़िंग छिड़काव बृजमनगं ज नगर पंचायत क्षेत्र मे कुछ हिस्से व हाता बेला हरैय्या ग्राम सभा मे किया जा रहा है। जिससे इस कोरोना जैसे बीमारी
से लोगों को बचाया जा सके।
Post a Comment