बृजमनगंज नगर पंचायत में प्रधान दिनेश कुमार व प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल ने कराया सेनिटाइज़िंग का छिड़काव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बृजमनगंज नगर पंचायत में प्रधान दिनेश कुमार व प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल ने कराया सेनिटाइज़िंग का छिड़काव


बृजमनगंज, फुलमनहा/महराजगंज 
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट  
==========================
 महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज में ग्राम प्रधान प्रधान हाता बेला हरैय्या प्रधान दिनेश कुमार व प्रतिनिधि गणेश जायसवाल ने आज पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में सेनिटाइज़िंग छिड़काव कराया। 
इस भयंकर कोरोना जैसे बड़े बीमारी से बचाव
के लिए आज ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल व प्रतिनिधि गणेश जायसवाल ने
अपने खुद साथ मे रहकर पूरे ग्राम सभा में सेनिटाइज़िंग छिड़काव करवाया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल ने बताया कि सेनिटाइज़िंग छिड़काव बृजमनगं ज नगर पंचायत क्षेत्र मे कुछ हिस्से व हाता बेला हरैय्या ग्राम सभा मे किया जा रहा है। जिससे इस कोरोना जैसे बीमारी
से लोगों को बचाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.