गोरखपुर के कैम्पियरगंज में आधी रात को झोपड़ी में लगी आग, किशोरी जिंदा जली - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

गोरखपुर के कैम्पियरगंज में आधी रात को झोपड़ी में लगी आग, किशोरी जिंदा जली


गोरखपुर प्रभारी गिरिजा शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट

गोरखपुर के कैम्पियरगंज क्षेत्र के खड़खड़िया गांव में गुरुवार को आधी रात को झोपड़ी में आग लगी। इस आग में 12 वर्षीय सीमा की जिंदा जलकर मौत हो गई। सीमा को बचाने की कोशिश में उसके पिता सुदामा भी गम्‍भीर रूप से झुलस गए।
आग में 20 बकरियां भी जल गईं। आग तब लगी जब पूरा परिवार सो रहा था। आग, भैंस के बगल में रखे धुईहरा से लगी। इसकी चपेट में सुदामा की रिहायशी झोपड़ी भी आ गई। जब तक लोग जान पाते तब तक गौशाला और रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गई। इनमें 20 बकरियां जलकर राख हो गईं। ग्राम प्रधान नटवर साहनी की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। आग की वजह से सुदामा के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। परिवार ने सब कुछ गंवा दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.