रमज़ान माह में भी लाकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन- मौलाना अब्दुल हलीम काशमी
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
=================
भारत में वैश्विक महामारी के रूप में स्थापित हो चुके नोवल कोरोना वायरस से आम जनमानस अस्त-व्यस्त है आज इस बीमारी से पूरी दुनिया परेशान है। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात पाने के लिए जरूरी है लाकडाउन का पालन करना , सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना।
उक्त बातें विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के मौ0अब्दुल हलीम काशमी मदरसा दारुलवलूम दीने मुहम्मदी के प्रबंधक ने कहीं।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर डरने एवं घबराने की जरूरत नहीं हैं, अपितु सावधानियां रखने की जरूरत हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से रमज़ान माह में भी लाकडाउन की इस स्थिति में धैर्य और संयम बनाकर घर बैठकर इसका पालन करने और अपने आस-पास साफ सफाई रखने भीड़-भाड़ से बचने और कुछ दिनों तक दूसरे से मिलने से गुरेज़ करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करना चाहिए।
Post a Comment