आग लगने से तीन झोपड़ी जल कर खाक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आग लगने से तीन झोपड़ी जल कर खाक


तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
=============================

बृजमनगंज थाना क्षेत्र  के ग्राम सभा नौसागर के मधनपुरवा में सोमवार को  एक झोपड़ी में आग लग गई। कुछ ही देर में अगल बगल के दो और झोपड़ियों में लाग फैल गई जिससे उसमें मौजूद सामान जल कर खाक हो गया। आगजनी में इंद्रावती पत्नी कन्हाई, सोनमती पत्नी रामदेव का आवासीय झोपड़ी व सोनमती पत्नी जगन्नाथ की शौचालय व जलौनी लकड़ी जल गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल ने निरीक्षण किया।पीडित परिजनों ने सरकार से अहेतुक सहायता दिए जाने की मांग की ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.