पुलिस फ़ोर्स देखते ही कोटे की दुकान पर आये ग्राहकों ने बनाई सोशल डिस्टेन्स - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुलिस फ़ोर्स देखते ही कोटे की दुकान पर आये ग्राहकों ने बनाई सोशल डिस्टेन्स


बृजमनगंज, फुलमनहा/महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा लेहड़ा में गुरुवार की सुबह 11 बजे गोपाल कोटेदार की दुकान पर ग्राहकों की काफी भीड़ हो गयी यह जानकारी होते ही समाज सेवी बबलू चौरसिया एसओ से वार्ता पुलिस की मौजूदगी में पहुंचकर मौके पर सोशल डिस्टेन्स करते हुए राशन वितरण में सहयोग किया ।
बता दे लेहड़ा ग्रामसभा के कोटे की समस्या अक्सर उभर कर आता है लेकिन कुछ अराजक अपने आप को नेता बताकर कोटेदार से अच्छी धन उगाही करने का काम करते है इन दिनों क्षेत्र के एक बहुचर्चित कथित नेता की संलिप्तता सुनी जा रही है।
एसओ विनोद कुमार रॉय ने कहा कोरोना महामारी में सोशल डिटेन्से का उलन्घन करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.