बृजमनगंज ऑलमाइटी प्रबन्धक के प्रति चल रहा अफवाह निकला पूरी तरह फर्जी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बृजमनगंज ऑलमाइटी प्रबन्धक के प्रति चल रहा अफवाह निकला पूरी तरह फर्जी


तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
बृजमनगंज क्षेत्र में फैल रही अफवाह के मद्देनजर ऑलमाइटी के प्रबंधक महमूद आलम से थानाध्यक्ष बृजमनगंज ने किया पूछताछ जिसमें प्रबन्धक महमूद आलम ने कहा ये सब अफवाह फैलाया जा रहा हमारे छबि को कुछ लोग धूमिल करना चाहते हैं। बताते चलें कि महमूद आलम को जमातियों के साथ रहने की अफवाह बहुत तेजी से प्रचारित हो रही थी जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं थीं।
जिसको लेकर थानाध्यक्ष बृजमनगंज विनोद कुमार राय ने प्रबंधक को बुलाकर उनसे इस मामले में जांच पड़ताल किया तो उन्होंने 2 महीने का नही बल्कि एक वर्ष का व्योरा देने को तैयार हैं। साथ यह भी कहा कि मैं एक सरकारी कर्मचारी हूँ मेरे उपस्तिति रजिस्टर है जिसके माध्यम से मेरी उपस्थिति की जांच की जा सकती है। मेरे कुछ विरोधियों द्वारा यह अफवाह उड़ाई गयी थी जो बिल्कुल निराधार है। थानाध्यक्ष ने कहा कि हमने प्रबन्धक से पूछताछ किया , उन्होंने स्पष्ट किया है इस तरह की बात अफवाह है। उनके द्वारा दिए गए जवाब से हम सन्तुष्ट है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.