कोल्हुई में समाज सेवी चुन्ना खान ने गरीबों के मदद के लिये बढ़ाया हाथ
तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
कोल्हुई कस्बे के कुछ लोगों के लिए 21 दिन लॉक डाउन में जीना बड़ा मुश्किल हो रहा था। ऐसे लोगों में चावल,आलू,प्याज,और खाना बनाने में उपयोग होने वाले सामान को बांटा गया है। ये लोग रोज कमाकर रोज खाने के लिए सामान लाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे।अब लॉक डाउन हो जाने की वजह से इन लोगों के पास ना पैसा बचा ना ही खाने का सामान ऐसे ही 50 परिवारों में कोल्हुई के समाजसेवी क्षेत्र पंचायत सदस्य चुन्ना खान ने राशन और सब्जी बांटी। कोल्हुई पुलिस के मौजूदगी में वितरण किया गया।
इस दौरान इमरान खान राममिलन जयसवाल गोलू राय
मोहित वरुण सहित कई लोग मौजूद रहे।
Post a Comment