बहादुरी बाजार को प्रधान ने कराया सैनेटॉइज
तहसील प्रभारी, फरेंदा नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
कोल्हुई क्षेत्र के दो गांव कोरोना हॉटस्पॉट है जिसके चलते कोल्हुई क्षेत्र के प्रमुख बाजारों व गाँवो में विशेष सतर्कता बरती जा रही है ।इसी के चलते मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को बीडीओ डॉ रणजीत सिंह, एडीओ पंचायत गुलाब पाठक, ग्राम प्रधान समसुज्जोहा खान सचिव विनोद कुमार के नेतृव में पुरे बहदुरी ग्राम सभा को टैंकर लगा कर सेनेटाइज किया गया। इस सम्बन्ध में बीडीओ ने कहा की हम लोग सेंसटिव जोन में है। साफ सफाई व सेनेटाइज होते रहना चाहिए और लाकडाउन का भी पालन होना अति आवश्यक है।
Post a Comment