क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बजबजाती नालियों को साफ सफाई कराने का किया मांग
पनियरा - पंचायती राज विभाग के द्वारा सभी गावों एवं मजरों को साफ सफाई,फागिंग आदि का निर्देश दिया गया है।लेकिन वास्तव में क्षेत्र के कुछ ग्राम पंचायतों में कहीं इसका अनुपालन नहीं हो रहा है।पनियरा ब्लाक के नरकटहां गाँव की बजबजाती नालियों से बदबूदार दुर्गंध निकल रहे हैं।इसके वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।गाँव के लोगों ने नालियों की साफ-सफाई और फागिंग कराने मांग किया था।लेकिन जिम्मेदारों द्वारा न तो नालियों की साफ-सफाई करवाई गई और न ही फागिंग कराया गया।ऐसे में लोगों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है।वहीं एक तरफ केन्द्र और प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के बचाव बचाव के लिए गावों को साफ सुथरा व स्वच्छ रखने के लिए ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव को सख्त निर्देश दिया कि गावों में कहीं गंदगी नहीं दिखनी चाहिए।लेकिन वहीं नरकटहां बाजार गाँव में इसका उल्टा परिणाम दिखाई दे रहा है।इतना ही अन्य प्रदेशों से आए लोगों के ठहरने के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है।जिसके कारण लोग बैखौफ गावों में घूम रहे हैं।गाँव के लोग सहमे हुए हैं।अगर बाहर से आए लोगों को रहने के लिए समय रहते व्यवस्था नहीं हुईं तो गाँव में स्थिति बहुत ही भयावह हो सकती है।वहीं गाँव के जिम्मेदार के अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में कतरा रहे हैं। गाँव के उदय प्रताप अग्रहरि, चन्द्रजीत यादव, जितेन्दर यादव, धर्मेद्र यादव, अख्तर अली, उमेश कुमार आदि ने उच्च अधिकारियों से मांग की बाहर से आए लोगों को ठहरने के लिए व्यवस्था की जाएँ।तथा गाँव में नालियों की साफ-सफाई करवा कर फागिंग और छिड़काव जल्द कराने की प्रबंध किया जाए।
Post a Comment