ग्राम पंचायत लेहड़ा खास के ग्राम प्रधान द्वारा गांव में निःशुल्क राशन वितरण किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ग्राम पंचायत लेहड़ा खास के ग्राम प्रधान द्वारा गांव में निःशुल्क राशन वितरण किया


तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
=============================/
 विकास खण्ड फरेन्दा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लेहड़ा खास में  ग्राम प्रधान के नेतृत्व में 211 पात्र एवं अपात्र लाभार्थियों में निःशुल्क राशन वितरण किया गया। वैश्विक महामारी एवं कोरोना वायरस के आपदा संकट में जहां सरकार पूरे प्रदेश में निःशुल्क खाद्यान्न एवं राशन वितरण किया जा रहा है वहीं उक्त ग्राम सभा के ग्राम प्रधान जितेंद्र यादव एवं हल्का लेखपाल दीनदयाल यादव के नेतृत्व में 98 अपात्रओं को निःशुल्क राशन वितरण कराया गया। वहीं नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्य बहुत सराहनीय है इस  आपदा संकट में गरीबों, असहाय, वृद्ध को निःशुल्क राशन एवं खाद्यान्न सामग्री वितरण करना एक पुनीत का कार्य है। उक्त स्थान पर राशन डीलर के यहां सोशल डिसट्रेसिग को देखते हुए 1 मीटर की दूरी पर नियमानुसार राशन वितरण किया गया। इस दौरान ग्राम सचिव अखिलेश द्विवेदी व सहयोगी गण  सुरेमन, सुरेंदर यादव,पुजारी,  महातम, आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.