सरकार द्वारा पान मसालों पर पाबंदी के बाद भी महराजगंज जिले में धडल्ले से बेचे जा रहे हैं
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
योगी आदित्य नाथ सरकार द्वारा पान मसालों पर और सिग्रेट पर पाबंदी लगा दी गई है, इसके बावजूद भी महराजगंज जनपद में धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं।
कमला पसंद 5 रूपए की जगह ₹15 में ,शुद्ध प्लस 3 रुपए के जगह 10 रुपए रजनीगंधा ₹10 की जगह ₹18-20 में धड़ल्ले से मार्केट में बेचे जा रहे हैं। ना तो कोई रोकने वाला है ना तो कोई पूछने वाला है। गुटका को सरकार द्वारा रोक लगा दी गई है लेकिन उसके बावजूद भी नगर में इतने महंगे दामों पर बेचे जा रहे हैं। कुछ दुकानदार तो पूरा स्टॉक करके रखे हुए हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की जा रही है।
Post a Comment