बंचित लाभार्थीयों को मिलेगा लाभ - बिधायक ने शुरू की पहल
तहसील प्रभारी फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
नौतनवां बिधायक मा0अमन मणित्रिपाठी के कैंप कार्यालय लक्ष्मीपुर पर एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें सरकार से मिल रहे लाभ से वंचित किसान - मजदूरों को लाभ मिलने की व्यवस्था बन रही है ।
इस आपदा की बिषम परिस्थितियों में जहाँ पूरा देश कोरोना जैसी भीषण आपदा से गुजर रहा है वहीँ पूरा देश लाक डाउन के कहर को झेल रहा है ।ऐसे समय में देश के गरीब-तबके के मजदूर भूख से न मरें ,सरकार सबको राशन व पैसा मुहैया कराने का काम कर रही है ,सरकार ने ऐसे मजदूरों को जो सभी प्रकार के लाभ से वंचित हो गए हैं तीन महीने तक उनके खाते में एक हजार रू महीना सहायता राशि देने का कार्य कर रही है । इसी कड़ी में नौतनवां बिधायक अमनमणि त्रिपाठी ने अपने कार्यालय पर बी डी ओ लक्षमीपुर से मिल कर सभी फार्म को जिला स्तर तक पहुँचाने के लिए कहा । आज अपने विधान सभा क्षेत्र के तमाम गांव ,लालपुर, कल्यानपुर, अचलगढ़, तिनकोनिया आदि तमाम गावोंमें लोगों से मुलाकात किए,और लाभार्थियों को फार्म भरने की अपील की ।
इस मौके पर डा0ओमप्रकाश चौ0, झिनकू चौबे ,डा0 अब्दुल्लाह मंजरी,नूरुलहुदा, प्रधान मुहम्मद उमर उर्फ सुबराती व अमन शुक्ला आदि मौजूद रहे ।
Post a Comment