गरीबों की सेवा करना ईश्वर सेवा - सैयद अरशद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

गरीबों की सेवा करना ईश्वर सेवा - सैयद अरशद


तहसील प्रभारी ,फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
 कोरोना वायरस एवं वैश्विक महामारी में जहां देश पूरी तरह लॉक डाउन है वही आनंद नगर केएमसी हॉस्पिटल के द्वारा गरीबों को खाद्य सामग्री के लिए अपने निजी वाहनों के माध्यम से वितरण किया जा रहा है। जहां देश एवं प्रदेश आपदा के संकट में है वही केएमसी हॉस्पिटल के मैनेजर व सपा नेता सैयद अरशद द्वारा गरीब ,असहाय ,वृद्ध एवं नित्य गरीबों का ग्रामीण क्षेत्रों में 3 वाहन सामग्री भरकर रवाना किया गया है जिससे गरीबों तक खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई जाए। सैयद असरद ने कहा कि  मानव सेवा ईश्वर सेवा है गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य है हम सदा अपने स्वाभिमान के साथ साथ गरीबों के साथ हर संकट के साथ खड़े हैं।  उन्होंने यह भी कहा कि हम अपनी संस्था एवं निजी संस्थान से गरीबों को खाद्यान्न सामग्री मुहैया करवा रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक लॉकडाउन में भूखा न रहे। इस दौरान एसडीएम फरेन्दा राजेश जयसवाल शिव, फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र, हॉस्पिटल निदेशक तनवीर आलम आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.