डॉ. अम्बेडकर के विचारों को राष्ट्रब्यापी आन्दोलन बनाए---भीमसेन गौतम
तहसील प्रभारी ,फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
लाक डाउन का पालन करते हुए घर में ही रह कर डा. अम्बेडकर की जयंती मनाई गई आर टी आई जागरुकता अभियान के अध्यक्ष एव बौद्ध परिवार निर्माण अभियान के संयोजक भीमसेन गौतम ने मोबाइल के क्रान्फेन्सिग सेवा से कई दर्जनो लोगो को संबोधित कर उन्हें बाबा साहब डॉक्टर अम्बेडकर के 129वे जन्मदिन की बधाई दी और उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉक्टर अम्बेडकर के विचारों को राष्ट्रब्यापी आन्दोलन बनाए यही उनके प्रति सच्ची श्रंदाजलि होगी।
भीमसेन गौतम ने लोगो से अपील किया कि हर हाल मे लाक डाउन के नियमो पालन करे पर बाबा साहब के विचारों को दिलो मे जिन्दा रखे। जीवन के हर क्षेत्रों में वह दिखाई देना चाहिए। उन्होने ने कहा आज वे भले ही घरो मे कैद है पर वे डा.अम्बेडकर के विचारों को जन जन में पहुंचाने का संकल्प लें।
आगे उन्होंने कहा इस कठिन दौर मे हमें डा. अम्बेडकर के कार्यो से सिख लेना चाहिए और गरीबो के साथ साथ देश सेवा में हर योगदान देना चाहिए ।
Post a Comment