लाकडाउन को सफल बनाने के लिए देशी मदिरा की दूकाने हुई सीज
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
==================================
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अनेक दुकानों को मंगलवार को आबकारी निरीक्षक संदीपनाथ त्रिपाठी ने सील कर दिया।उन्होने बताया कि काफी दुकानों से बढे हुए कीमत पर चोरी चुपके शराब बेचने की शिकायत मिल रही थी।जिस क्रम में दुकानों को सघन जांच किया गया।जिसमें अनियमिकता नहीं पाई गई लेकिन लाकडाउन को सफल बनाने व देशहित को देखते हुए लक्ष्मीपुर क्षेत्र में अधिकतर देशी मदिरा की दूकानो को सील कर दिया गया है।
Post a Comment