मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं ---बजरंग बहादुर सिंह - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं ---बजरंग बहादुर सिंह


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
फरेंदा विधानसभा 315 क्षेत्र  के विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं उक्त बातें सोमवार को अभिनव विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज लोक विद्यापीठ नगर के प्रांगण में हरियाणा से आए 102 प्रवासियों के बीच में उन्होंने कहीं उन्होंने यह भी कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है और  इस समय  हम देश के  एवं प्रदेश के सभी नागरिकों के साथ  खड़े  हैं यही हमारा धर्म है । उक्त विद्यालय में  102 नागरिकों को कोरोनटाईन किया गया है उसी बीच में उपस्थित होकर फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने केला ,सेब बिस्कुट, वितरण  कर जलपान कराये  साथ ही साथ नास्ता  भी कराया गया।  तत्पश्चात कोरनटाईन किऐ गए व्यक्तियों के बीच में सैनिटाइजर, मास्क, साबुन आदि  उपयुक्त सामानों को कोरोना जैसे संक्रमण को हराने के लिए उक्त लोगों में वितरण किया गया।

फरेन्दा नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा इस संकट के घड़ी में देश सेवा और मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। ईश्वर भाग्यशाली व्यक्तियों को सेवा  का अवसर प्रदान करता  है। कोरोनटाईन किए गए 102 नागरिकों के बीच में ब्लॉक स्तर के 17 अधिकारी एवं कर्मचारी योद्धा के रूप में तैनात हैं वहीं फरेन्दा थाने से एक पुलिसकर्मी भी योद्धा की तरह अपना दायित्व निभा रहे हैं । इस अवसर पर  फरेन्दा एसडीएम राजेश जयसवाल,  सिक्रेटरी प्रदीप दुबे, मंडल अध्यक्ष विनोद प्रजापति, पप्पू यादव, सीताराम यादव , भागीरथी, कमलेश, शर्मा जी, जनार्दन जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.