इलाज कराकर घर लौट रहे मिट्टी लदे डंफर की चपेट में आने से चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत
श्याम चौहान
(मुजूरी, महराजगंज)
पनियरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा अड़बड़हवा (बरवास) मिट्टी लदे हुए डंपर से ईंट भट्ठे के पास मोटरसाइकिल सवार की दुर्घटना होने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिन बुधवार सुबह ध्रुव चंद सहानी मोटरसाइकिल से अपने भतीजे विनय सहानी और भाभी सुशीला देवी को लेकर गोरखपुर विनय के इलाज के लिए गए थे ।गोरखपुर से इलाज करा कर अपने घर को वापस लौट रहे थे की गांव के सिवान में ही ईट भट्ठे के पास मिट्टी लादकर डंपर आ रहा था कि अचानक दुर्घटना हो गई डंपर की चपेट में किशोर की मौत हो गई वही इस हादसे में विनय के चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी इलाज होने के दौरान मौत हो गई वही मां सुशीला देवी बाल बाल बच गई। दुर्घटना के दौरान हुई मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया हादसे के बाद सुशीला देवी बार-बार अपना होशो हवास खोते हुए बेहोश हो जा रही हैं पूरे गांव मातम पसर गया है विनय साहनी नर्सरी का छात्र था जो गांगी बाजार के पास भवानीपुर में विद्यालय में पड़ रहा था थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि दुर्घटना में मृतक विनय सहानी केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
Post a Comment