नौतनवां नगर पालिका की अनूठी पहल का सभी लोगो ने किया काफी सरहाना खास कर सभी युवा वर्ग
✒️ सभी को सेनेटाइज कर कोरोना भगाने का प्रयास...गुड्डू खान
प्रथम 24 न्यूज़
नौतनवा-महराजगंज।
नौतनवां नगर पालिका के चेयर मैन गुड्डू खान के कार्यओ को लेकर नगर से लेकर गांव तक के लोगो मे खूब चर्चाये चल रही है लोग इनके कार्य से काफी प्रसन्न है जब से लांक डाउन हुआ है तबसे चेयर मैन रात दिन एक करके नगर के सभी लोगो को हर सुविधा मुहैया कराने मे लगे हुवे है जरुरत मंन्दो मे राशन भोजन सब्जी तेल मसाला इत्यादि सभी जरुरत की समानो को जरुरत मंदो मे वितरित कर रहे है इसी क्रम मे नगर पालिका द्वारा एक और सराहनीय कार्य हुआ वह है नगर के प्रमुख तीन चौराहे गल्ला मंडी समिति, गांधी चौक, व सरदार शहीद भगत सिंह चौक पर लगाये गये सभी बॉडी सेनेटाइजर टनल का लोगो ने काफी सराहना किया और रास्ते से गुजर रहे सभी लोग अपने को सेनेटाईज करते हुवे दिखे खास कर युवा वर्ग ने पालिक के इस कार्य को सराहा और उस टनल द्वार से गुजर कर अपने शरीर को सेनेटाइज करने में दिलचस्पी दिखा रहे है सभी लोग।
Post a Comment