मान0 प्रधानमंत्री व मान0 मुख्यमंत्री ने जो लक्ष्मण रेखा खींचा है उसका पालन करे और बिना वजह के घर से बाहर न निकले- गुड़डू खान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मान0 प्रधानमंत्री व मान0 मुख्यमंत्री ने जो लक्ष्मण रेखा खींचा है उसका पालन करे और बिना वजह के घर से बाहर न निकले- गुड़डू खान


नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने आज नौतनवा में निवास करने वाले गरीब,मजदूर व पल्लेदारों के बीच पहुचकर मास्क व कीटनाशक साबून वितरित किया और आह्वाहन किया कि आप अपनी जिम्मेदारियों को समझे और सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) बनाकर अपने दायित्वों का निर्वहन करे।

         आज 35 पल्लेदारों व गरीब मजदूरों के बीच मास्क व कीटनाशक साबून वितरित करने के बाद गुड़डू खान ने सभी से अपील करते हुए कहा कि "आज इंसानी जीवन के ऊपर खतरा मंडरा रहा है इसको देखते हुए हमारी आपसे बस इतनी सी गुजारिश है कि घर से बाहर निकलने के लिए जो लक्ष्मण रेखा मान0 प्रधानमंत्री व मान0 मुख्यमंत्री ने खींचा है उसका पालन करे और मान0 जिलाधिकारी के प्रयासों को सफल करने में अपना योगदान दें।

            आज पल्लेदारो के मुखिया शंकर ने गुड़डू खान का आभार जताते हुए कहा कि "लॉकडाउन के 15 दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक किसी सामाजिक संगठन या जन प्रतिनिधि ने हम गरीबो की पीड़ा को नही समझा आपने हमारी पीड़ा को समझते हुए हम लोगो के प्रति इतना सोचा इसके लिए हम सभी लोग आपके शुक्रगुजार है,

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.