सोनौली के रास्ते नेपाल भेजा गया फ्रांसीसी परिवार
🔗 पहली मार्च को बाघा बार्डर से पांच की संख्या में टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे लोग
लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना को लेकर दहशत में है। वही फ्रांस के शेसरस के रहने वाले पैलेरस पेट्राइसजो शेंपल के अपने पत्नी व दो बेटी तथा एक बेटा के साथ लक्ष्मीपुर के सटे जंगल के करीब एक मन्दिर पर पहुंचने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना पाकर चौकी प्रभारी गंगा राम यादव अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंच कर उसके बीजा आदि की जांच किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आई। सूचना के घंटों बाद पहुंची टीम ने परिवार से स्वस्थ होने की सहमति पत्र लिखा कर पल्ला झाड़ लिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्ला झाड़ लेने के बाद पुलिस ने परिवार को सोनौली भेजा। जहां से विदेशी परिवार नेपाल गया।
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर गंगाराम यादव ने बताया कि फ्रांस के शेसरस के रहने वाले पैलेरेस इनट्राइजजोसेफ अपने पत्नी पैलेरेस ओपैलो मार्गीटाइड तथा बेटी ब्लेनचाई इप पैलेरेस मार्गीमाइड, पैलेरेस लोला जेनफर व बेटे पैलेरेस ट्राममेटिव के साथ 01 मार्च 2020 को टूरिस्ट बीजा पर बाघा बार्डर पर पाकिस्तान से भारत में आए हैं। ग्रामीणों द्वारा इनके पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अचलगढ़ जंगल में होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। जिसे लेकर पूछताछ में पता चला है कि फ्रांसीसी परिवार 01 मार्च 2020 को पाकिस्तान से बाघा बार्डर होते हुए भारत में आया है। जिसके पास भारत में रहने का 25 मार्च 2020 तक का टूरिस्ट बीजा था। बताया कि कोरोना वायरस को लेकर उक्त फ्रांसीसी परिवार से पूछताछ की गई तो कोई भी जांच नहीं होने की बात सामने आई। जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर पर लिखित जानकारी दी गई। लेकिन घंटों बाद मौके पर पहुची स्वास्थ्य टीम सहमति पत्र लेकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
Post a Comment