कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हमे और आपको घबराने व डरने की जरूरत नही है बल्कि इससे सतर्कता ही बचाव है:- गुड़डू खान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हमे और आपको घबराने व डरने की जरूरत नही है बल्कि इससे सतर्कता ही बचाव है:- गुड़डू खान


आज कोरोना वायरस ने पूरे विश्व मे व्यापक रूप धारण कर लिया है जिधर नजर जा रही है उधर ही कोरोना की दहशत बनी हुई है जबकि हमारी सरकार ने सभी से अपील की है कि इस वायरस से डरने की जरूरत नही है बल्कि अपने आस- पास व अपने आपको स्वच्छता रखकर इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है।
          महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान निरन्तर प्रयासरत है इसी कड़ी में आज *श्री खान* ने नौतनवा स्थित सी0आई0टी0 कालेज में युवाओं की एक बैठक किया जिसमें उपस्थित बच्चो को डेटॉल से हाथ धुलाकर जागरूक किया तत्त्पश्चात युवाओं में मास्क वितरित किया।
         इस अवसर पर जागरूक करते हुए *श्री खान* ने कहा कि "आज पूरे विश्व मे कोरोना के प्रति लोगो मे दहशत व अफरा-तफरी का माहौल है इसमें सभी को अपनी तरफ से जागरूक होना पड़ेगा तभी इस वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है, इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हमे और आपको घबराने व डरने की जरूरत नही है बल्कि इससे सतर्कता ही बचाव है।
          इस अवसर पर सी0आई0टी0 कालेज के प्रवन्धक राजीव शर्मा, शाहनवाज खान,राजेश ब्वाएड,रामनारायण गौतम, राजकुमार गौड़,शादाब अन्सारी,प्रमोद पाठक,खुशबू शुक्ला,अमित यादव,विवेक जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.