जांच में नहीं मिले मां और बच्चे में कोरोना के लक्षण
लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपालपुर के टोला शुक्ल कोटिया में एक बच्चे को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावना जताई जा रही थी। बच्चा अभी हाल ही में अपनी मां के साथ मुंबई से आया था। इस बात से बृजमनगंज ब्लाक नोडल अधिकारी सुशील कुमार को सूचित किया गया। मामले की गंभीरता को समझते हुए नोडल अधिकारी ने डाक्टरों की टीम को मौके पर भेजा। डॉक्टरों के देखने के बाद ग्रामीणों को बताया कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है । कोरोना के लक्षण नहीं पाये गये हैं। डाक्टर के पूछने पर बच्चे की मां ने डाक्टरों को बताया कि हम पन्द्रह दिन पहले ही मुंबई से आये हैं। कुछ दिन पहले भी हमारा चेकअप सिद्धार्थ नगर में हो चुका है।
बता दें कि अभी हाल ही में बच्चे की तबीयत किसी वजह से खराब होने की वजह से लोगों में दहशत फैल गया कि कहीं बच्चे को कोरोना तो नहीं। लेकिन अब सरकार द्वारा किये गये प्रबंध से डॉक्टरों ने घर पर ही आकर जांच किया तो मामला सामान्य निकला। और तब कहीं जाकर लोगों की शंकाओं का समाधान हुआ।
Post a Comment