हाफिज शुजात फैज ए आम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोल्हुई में राशन किया गया वितरण
तहसील प्रभारी,फरेंदा/ नसीम खान की रिपोर्ट
📡 अपने देश का कोई भी नागरिक भूखा ना सोये --शमसुज्जोह खान
आज दिनांक 31मार्च2020 को हाफिज शुजात फैज़ ए आम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोल्हुई में राशन का वितरण किया गया जिस में जरूरत मंद लोग सामिल थे, उन्हें राशन का पूरा सामग्री वितरण किया गया साथ में ही ट्रस्ट के चीफ शमसुजजुहा खान ने इस महामारी के बचाव के लिए जानकारी भी दी।
इस दौरान ट्रस्ट के चीफ शमसुज्जोह खान, व सेक्रेटरी शमसुल हुदा खान, कोषाध्यक्ष अबु तलहा खान, पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र , एसडीएम फरेंदा राजेश कुमार जैसवाल ट्रस्ट के कार्यकर्ता पूर्व प्रधान शफीक अहमद, अबु हंजला ,फ़िरोज़, शमा परवीन, इरफान अहमद, आदि मौजूद रहे।
Post a Comment