लाक डाउन भ्रमण पर निकले डीएम एस पी ने पैदल जा रहे नेपाल यात्रियों को पुलिस गाड़ी में बैठा कर भेजवाया सोनौली - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लाक डाउन भ्रमण पर निकले डीएम एस पी ने पैदल जा रहे नेपाल यात्रियों को पुलिस गाड़ी में बैठा कर भेजवाया सोनौली


लक्ष्मीपुर, मोहनापुर, पुरंदरपुर, महराजगंज ।
तहसील प्रभारी, फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट 
==================================
फरेंदा मंगलवार को फरेंदा क्षेत्र के बनकटी फरेंदा, भैया फरेंदा के लिए भ्रमण पर निकले डीएम उज्जवल कुमार व एसपी रोहित सिंह सजवान प्राथमिक विद्यालय बनकटी में  निवास कर रहे बाहर से आए लोगों से मिलकर वार्ताकी और जानकारी ली। उसके उपरांत डीएम ,एसपी ने बाजारडीह चौराहे के पास पैदल जा रहे नेपाल निवासियों को रोककर उनकी कुशलता जानी और पीछे लगी पुलिस की गाड़ी में बैठाकर सोनौली पहुंचाया।

इसके उपरांत डीएम एसपी ने लेहड़ा प्राथमिक विद्यालय में बाहर से आए लोगों की जानकारी ली उसके उपरांत पुरंदरपुर सोनौली की तरफ निकल गए।एसपी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अनाधिकृत कोई भी व्यक्ति मिले तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए और धारा 151  तथा 188 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

  दौरान उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश जायसवाल तहसीलदार फरेंदा सुरेश चन्द ने तीन दर्जन से अधिक विद्यालयों में बाहर से आए लोगों की जानकारी प्राप्त की पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र कोतवाल फरेंदा अखिलेश कुमार सिंह उप निरीक्षक आर एस पाठक उप निरीक्षक विजय शंकर यादव चौकी प्रभारी फरेंदा जय नारायण यादव हेड कांस्टेबल असरफ अली कांस्टेबल हरिओम समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इसके पूर्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र कोतवाल फरेंदा अखिलेश कुमार सिंह सपा नेता सैयद अरशद की मौजूदगी में कंजर बस्ती मैं लंच पैकेट वितरित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.