लक्ष्मीपुर एकमा में गरीब परिवार को भोजन की समस्या है तो सूची उपलब्ध कराएं-- चंद्र प्रकाश मिश्र - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लक्ष्मीपुर एकमा में गरीब परिवार को भोजन की समस्या है तो सूची उपलब्ध कराएं-- चंद्र प्रकाश मिश्र


लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट 
=======================
शिव सेवा समिति अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मिश्र
लक्ष्मीपुर ब्लाक के लक्ष्मीपुर एकमा बाजार की शिवसेवा समिति के अध्यक्ष ने लांक डाउन को लेकर गरीबों में होने वाले समस्या की सूची मांगा है । एकमा लक्ष्मीपुर बाजार के किसी गरीब परिवार को भोजन की समस्या पैदा न हो सके ।
लक्ष्मीपुर एकमा बाजार शिवसेवा समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मिश्र ने कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि भारत सरकार के द्वारा देश में लागू किए गए लांक डाउन का पालन करें। लक्ष्मीपुर एकमा बाजार के किसी भी गरीब परिवार को भोजन पानी दवा के लिए परेशानी लांक डाउन को लेकर बन रहा है तो सूची उपलब्ध कराएं । जिसका समाधान शिव सेवा समिति के द्वारा किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.