चौकी इंचार्ज मुजुरी को साजिश के तहत फंसाकर किया जा रहा बदनाम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

चौकी इंचार्ज मुजुरी को साजिश के तहत फंसाकर किया जा रहा बदनाम


📡 कुछ मनबढ़ दबंग लोगों के द्वारा चौकी इंचार्ज की छवि को किया जा रहा धूमिल

📡 चौकी इंचार्ज के बचाव में पाच सौ की संख्या में महिला और पुरूष ने किया शान्ति प्रर्दशन

जितेन्द्र निषाद
ब्यूरोचीफ महराजगंज

 महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के मुजुरी बाजार कस्बा निवासी सौरभ पुत्र संतोष ने बताया कि 12 मार्च को वह शाम करीब छः बजे के करीब शौच के लिए नहर के पास स्थित एक बगीचें में गया था।कुछ गाँव दबंगों ने पुरानी रंजीश के तहत रिंकू दूबे के ललकारने पर हमें गाली गुप्ता देने लगे।जब हमने विरोध किया तो उक्त दबंगों ने हमको मारपीट कर घायल कर दिया।हम किसी तरह जान बचा कर घर आए।इसकी सूचना हमने तत्काल चौकी इंचार्ज मुजुरी को फोन के माध्यम से दी।जिसके आधार पर चौकी इंचार्ज मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने लगे।इसी पर आरोपी युवक की मां ने रिंकू दूबे और राजेश दूबे के इशारे पर चौकी इंचार्ज मुजुरी और मौके उपस्थित पुलिस कर्मियों को आरोपी युवक आशीष और उसकी माँ,रिंकू दूबे,राजेश दूबे गाली देने लगे।और झूठ में भ्रामक प्रचार करने लगे कि आरोपी युवक के मां के साथ पुलिस अभद्र व्यवहार किया।

तथा पुलिस महिला को पकड़ कर चौकी मुजुरी ले जाने की बात कही।पीड़ित युवक सौरभ ने बताया कि रिंकू दूबे और राजेश दूबे साजिश के तहत चौकी इंचार्ज मुजुरी को बदनाम करने के लिए आए दिन कुचक्र रचते रहते हैं।पीड़ित युवक ने बताया कि पनियरा पुलिस आशीष,रिंकू,राजेश तथा एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट की धारा में केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

बताते चले की कल दिन सोमवार को कुछ लोग मुजुरी चौकी इंचार्ज के विरोध में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को एक पत्रक देकर आरोप लगाया था कि चौकी इंचार्ज मुजुरी फरियादियों की बात नही सुनते है।इसी प्रकरण को लेकर मंगलवार को मुजुरी अम्बेडकर पार्क के प्रांगण में मुजुरी,रामनगर,बैदा,औरहियां,लक्ष्मीपुर,सतगुर,माधोनगर,कुआचांप,अडबडहवां,रानीपुर समेत अन्य गाँवों के लोगों ने चौकी इंचार्ज मुजुरी कृष्ण कुमार गुप्ता के बचाव में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे दिलीप जायसवाल ने बताया कि मुजुरी चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार गुप्ता बहुत ही अच्छे स्वभाव के है।वह क्षेत्र के पीड़ितों की सीधे तौर पर बात सुनते हैं और उनके साथ न्याय करते हैं।अमरनाथ मौर्य ने कहा कि चौकी इंचार्ज को मुजुरी के कुछ गलत लोग जान बुझ कर बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।चौकी इंचार्ज मुजुरी कृष्ण कुमार गुप्ता जबसे चौकी मुजुरी में तैनात है क्षेत्र में इनके कुशल कार्य में शांति व्यवस्था बना रहता है।महेंद्र चौधरी ने बताया कि चौकी इंचार्ज मुजुरी फरियादियों की समस्या को सुनकर मौके पर जाकर निस्तारण करतें हैं।वह बहुत हीं नेक व्यक्ति है।एक महिला कुछ लोगों के दबाव में चौकी इंचार्ज के छवि को धूमिल करने की साजिश रच रहे हैं,जो गलत है।इस प्रदर्शन के दौरान ओमप्रकाश अग्रहरि,रमेश यादव,सुरेन्द्र,रामदयाल,चन्द्रभान,केशव,राजेंद्र प्रसाद,सहनाज,राजकुमार,बेचू यादव,मंगरूद्दीन,आलोक,रामनेवास राही,पन्नेलाल यादव,मुनीब चौहान,प्रेमसति,काजल,अर्थपूर्णा,आशिया,आदि महिलाएं मौजूद थी।

1 टिप्पणी:

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.