कानपुर: पत्रकारो पर जानलेवा हमला, क्यो नही रुक रहा पत्रकारो का उत्त्पीडऩ
कानपुर-उत्तर प्रदेश।
कानपुर थाना चमनगंज अंतर्गत फहिमाबाद डाक घर के पास रहने वाले सट्टा संचालक आफाक उर्फ लल्लू ने अपने दो भाइयों सहित रविवार देर रात पत्रकार शादाब के घर जाकर ईंट पत्थर चलाये पत्रकार शादाब के विरोध करने पर आफाक उर्फ लल्लू व उसके भाई बाबू जी और राजा ने पत्रकार को जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी के साथ साथ 50 हजार की अवैध वसूली की मांग की है पत्रकार शादाब के साथ हो रही मारपीट से शोर शराबा सुनकर जब पत्रकार आदिल अहमद पहुंचे तो आफाक उर्फ लल्लु व उसके दोनों भाइयों ने पत्रकार आदिल से भी मारपीट शुरू कर दी और पत्रकार आदिल के गले मे टँगी एक पेन ड्राइव छीन ले गए
दोनो पत्रकारों से बात करने पर ज्ञात हुआ है कि आफाक उर्फ लल्लु व उसके दोनों भाई सट्टा संचालक है जो कई बार पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है लेकिन कई सफेदपोश सट्टा संचालको को पुलिस से बचा लेते है अभी विगत माह पहले भी थाना अनवर गंज पुलिस ने आफाक उर्फ लल्लु को सट्टा संचालन के मामले में गिरफ्तार किया था लेकिन सट्टा संचालको के सफेदपोशो से सम्बन्ध होने के कारण आफाक उर्फ लल्लु पुलिस के चंगुल से छूट गए था।
जिसके चलते आफाक उर्फ लल्लु व उसके दोनों भाई पत्रकारों से मारपीट कर 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है और मौके से पत्रकार की पेनड्राइव छीन कर भाग गए है
स्थानीय थाना चमनगंज में पत्रकारों ने लिखित तहरीर दी है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चमनगंज पुलिस पूरे दमखम के साथ लगातार दबिश दे रही है
Post a Comment