हरियाली से संपन्न गांव बैजनाथपुर चरका को देखने पंहुचा बन विभाग का केंद्रीय टीम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

हरियाली से संपन्न गांव बैजनाथपुर चरका को देखने पंहुचा बन विभाग का केंद्रीय टीम


लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट     ======================                       प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में पौधारोपण का अभियान प्रत्येक वर्ष चलाया जाता है  जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शुद्व वातावरण व स्वच्छ हवा मिले सके ।शासन के मानक पर हरियाली से लहलहाते महराजगंज जिला के लक्ष्मीपुर ब्लाक का गांव बैजनाथपुर चरका पौधरोपण कर हरियाली का मिशाल बना चुका है ।जिसको देखने के लिए बन विभाग की केंद्रीय टीम मंगलवार को दिन में पंहुचा
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैजनाथपुर चरका के प्रधान बलवंत सिंह के द्वारा गांव के सार्वजनिक भूमि पर शासन के निर्देश पर 3678 पौधारोपण कराया गया था। पौधारोपण पर ग्राम पंचायत के प्रधान के द्वारा निरंतर ध्यान देने से पौध बृक्षो का रूप धारण कर सार्वजनिक भूमि पर अपने हरियाली को बिखेर रहा है । पौधारोपण के द्वारा फैलाए जा रहे हरियाली को देखने के लिए बन विभाग की केंद्रीय टीम यशवंत सिंह अतुल प्रहरी,उत्तरीय वन चौक क्षेत्राधिकारी मोहन कुमार सिंह,ग्राम पंचायत में नियुक्त सतचिव रामपाल यादव पंहुचा कर पौधारोपण के हरियाली को देख कहा अगर इस तरह के ग्राम पंचायतें हरियाली के लिए योगदान करते तो प्राकृतिक रूप से गांव पुनः संपन्न हो जाता ।इस अवसर पर गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.