बनग्राम सूरपार सेमरहनी में प्रधान प्रतिनिधि नाली में दवा डलवाने के साथ दे रहे सेनिटाइजर
तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
===============================
फरेंदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरहनी के प्रधान प्रतिनिधि ने बनग्राम सूरपार में बने नाली में दवा डलवाने के सेनेटाइजर का वितरण संक्रमण से बचाव के लिए बनग्राम सूरपार के लोगों को दिया । प्रतिनिधि ने घर के अंदर एकांत में रहने के लिए अपील भी किया है
फरेंदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरहनी के प्रधान प्रतिनिधि व प्रबंधक चंदशेखर चौधरी ने ग्रामिणों को कोरोनावायरस वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोमवार को दिन में बनग्राम व ग्राम पंचायत में बने सार्वजनिक नाली में दवा डलवाने के साथ ही सेनेटाइजर को भी गरीब परिवार के लोगो को दिया है । प्रधान प्रतिनिधि ने गांव के लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के घर के अंदर रहने के लिए भी अपील किया है ।एकांत में ही रहने पर सुरक्षा हो सकता है इस लिए पूरे देश में लाक डाउन का आदेश चल रहा है ।जिसका पालन करना प्रत्येक नागरिक का धर्म है।
Post a Comment