ललाइन पैसिया चौराहे पर नाली जाम एक वर्ष से नही हुई सफाई,नालियों में से आरहे हैं दुर्गंध,बीमारी फैलने की आशंका
लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
======================
जहाँ पूरा दुनिया महामारी से बचने के लिए घरों में दुबक कर बैठा है। वहीं महराजगंज जनपद का ललाइन पैसिया में कूड़ों-कचरों का अंबार लगा हुआ है। बताया गया कि एक वर्ष से यहाँ सफाई नहीं हुई वहीं सफाई के अभाव में नालियों में सड़न व बदबू दे रही हैं ।
बार-बार शिकायत के बाद भी यहाँ न तो ब्लाक के कर्मचारी सुनते हैं न तो प्रधान ही साफ-सफाई को गंभीरता से लेते हैं। अगर यही स्थिति बनी रही तो गंभीर बीमारियां फैल सकती हैं।
Post a Comment