फालतू में बाइक पर घूम रहे लोगों पर कैसे सख्त हुई कोल्हुई पुलिस, उठा रही सख्त कदम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

फालतू में बाइक पर घूम रहे लोगों पर कैसे सख्त हुई कोल्हुई पुलिस, उठा रही सख्त कदम


लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
 पूरी दुनिया में इस समय कोरोना का कहर छाया हुआ है। भारत में कोरोना के कहर को देखते हुए 21 दिन का लाकडाउन कर दिया गया है। इस समय हर किसी से अपने घर में ही रहने की अपील की गई है।
लॉकडाउन के दौरान जो भी बिना वजह बाहर निकल रहा है उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। इस दौरान कोल्हुई में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा है। थाना कोल्हुई कस्बे के मेन रोड पर देखिए फालतू घूमने वालों पर कैसे सख्ती से निपट रही कोल्हुई पुलिस। फालतू बाइक से घूमने वालों की बाइक थाने पर ले जा रही है पुलिस।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.