प्रधान ने कराया बृजमनगंज कस्बे के नालियों में दवा का छिड़काव
लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
विकास खण्ड बृजमनगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से बचाव हेतु क्षेत्र में सडको के किनारे एवं नलीयों में दवाओं का छिड़काव ग्राम सभा हाताबेला हरैय्या के प्रधान दिनेश कुमार व प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल व पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाई योगेंद्र यादव द्वारा कराया गया।साथ ही लोगो को इसके बारे में जागरूक किया गया।इस दौरानग्राम सभा के लोग मौजूद रहे।
Post a Comment