भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ,गाजे बाजे के साथ 108 कन्याओं ने भरा जल
लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा चौराहा पर रविवार को नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार समारोह का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। यह नौ कुंडीय महायज्ञ 18 मार्च तक चलेगा। कलश यात्रा गायत्री परिवार द्वारा संगीतमय धुन के साथ निकाली गई।
इसमें शांतिकुंज हरिद्वार से आए प्रवचनकर्ता वीरेंद्र गुप्ता व सहयोगियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गायत्री परिवार के श्रद्धालु शामिल हुए। यह कलश यज्ञस्थल से शुभारंभ करते हुए। पडरहवा, सुधारपुर, बरगदवा विशुनपुर, काशीराम महदेवा, बसंतपुर होते हुए। समरधीरा यज्ञ प्रांगण पहुँचे। हर की पौड़ी शांतिकुंज हरिद्वार से जल भरकर लाया गया था। यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची। जहां विधि विधान से कलशों की स्थापना कर समारोह की शुरूआत की गई। आयोजन समिति के सदस्य भाजपा पूर्व प्रत्याशी जि० पं० सदस्य उमेश चन्द उर्फ बेचन, डॉ रामकरन यादव, रामआसरे अग्रहरि, सुजीत जयसवाल, मनोज जयसवाल, भोला जयसवाल, दिनानाथ, कमलेश, दिपक, व डिग्रीचन्द जयसवाल समेत समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। प्रवचनकर्ता वीरेंद्र गुप्ता ने संयुक रूप से बताया कि महायज्ञ में सुसंस्कृत एवं व्यवस्थित बनाने की कला सिखाई जा रही है। सभी संस्कार नि:शुल्क रूप से संपन्न कराए जाएंगे। संध्या में संगीत व प्रवचन होगा।
Post a Comment