नए वाहन नियम पर शोशल मीडिया पर घमासान
विशेष संवाददाता
प्रथम 24 न्यूज़ नेटवर्क
शोशल मीडिया का वायरल न्यूज़......
शोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नए वाहन नियम को लेकर एक वाक्य युद्ध छिड़ गया है, जो भी है जैसे भी है अपने मन की बात कर रहा है, मगर इस कुछ तो सच्चाई है जो देश को समय समय पर एक कर रहा है। शोशल मीडिया पर लोगो द्वारा जारी पोस्ट के कुछ अंश आप लोगो के बीच रख रहा हु आज,
🚩👉 एक पोस्ट में लिखा गया है...
कि सुधार चाबुक से नहीं होता साहब जिसके पास हेलमेट न हो हेल्मेट दो, बीमा दो, लाइसेंस दो और तुरन्त उसके पैसे लो। समस्याओं से तात्कालिक मुक्ति।
🚩👉 दूसरे पोस्ट ने तो जज्बातों को रख दिया ....
ये हिंदुस्तान है साहब , यहां आज भी लाखों ऐसे गरीब हैं जो बमुश्किल सालाना 40 से 50 हजार ही कमा पाते हैं , सरकार के पास तो रोजगार देने की उपयुक्त साधन ही नही है। 140 करोड़ का देश होने वाला है , वोट बैंक के लिए फ्री की योजना क्यों चलाते हो। हमें नहीं चाहिए कोई फ्री की योजना उसके बदले 18 साल की उम्र होने पर driving लाइसेंस बनवा के दो न। हमें नहीं चाहिए 1 रुपये किलो गेंहू , उसके बदले दिनभर 300 रुपये का रोजगार दीजिये न। हमें नहीं चाहिए मुफ्त का केरोसिन महीने भर बिना कटौती के बिजली दीजिये न। हमें नहीं चाहिए वृद्धा वस्था पेंशन उसके बदले सरकार के किसी दफ्तर में चपरासी की नौकरी दीजिये न।
🚩👉 तीसरी पोस्ट में कहा गया है कि .......
एक व्यक्ति परचून की दुकान पर ( जो कि दुकान उसके घर से 15 किलोमीटर दूर है ! ) काम करने जाता है उसकी वेतन 7000 रुपये है वह 10 वी 12 बी तक पढ़ा हुआ है ।
दुकान जाने के लिए उसने 15000 की एक पुरानी स्प्लेंडर गाड़ी ले ली , मालिक से एडवांस लेकर 4,5 हजार का ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लिया लेकिन समय पर बीमा नहीं करवा पाया पारिवारिक स्तिथि ठीक नहीं है घर मे पत्नी और 3 बेटियां हैं , उनका घर बसाना है और कोई कमाने वाला नहीं है। अब वो सरकार को चालान भरे या घर चलाये , या फिर आत्म हत्या करे। इस विषय पर सरकार को सोचना चाहिए , ऐसे डंडे मारकर देश को नहीं सुधारा जा सकता श्रीमानों !
🚩👉 चौथी पोस्ट में......
अरे जिस बजह से चालान कर रहे हो वो वह वजह ही खत्म कर दो ना साहब। किसी के पास हेलमेट नहीं है तो 500 लेकर हेलमेट दो !! किसी का बीमा नहीं है तो on the spot insurance करवाओ !!! ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो on th spot बनाइये न। सबके कागज भी पूरे होंगे और देश भी सुधरेगा ।
Post a Comment