निजी स्कूल के बच्चों को क्षमता से अधिक भर कर ला रही टाटा मैजिक गाड़ी को सीओ नौतनवां नें किया सीज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

निजी स्कूल के बच्चों को क्षमता से अधिक भर कर ला रही टाटा मैजिक गाड़ी को सीओ नौतनवां नें किया सीज




राजकुमार गुप्ता
**
नौतनवां, महराजगंज
दिनाँक:19/sep/19

स्कूल वाहन मैजिक वैन में क्षमता से अधिक बच्चों को ठूंस कर ले जा रहे वाहन को क्षेत्राधिकारी ने पकड़कर किया सीज स्कूल पर कार्रवाई करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट को लिखा पत्र।
महाराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया पुल पर हरिश्चंद्र जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को महदेइया की मैजिक गाड़ी में क्षमता से अधिक बच्चों को ठूस कर ले जा रहा था बच्चे एक के ऊपर एक करके बैठे हुए थे और बच्चों की संख्या 30 थी पसीने से बच्चों का बुरा हाल था क्षेत्र का दौरा कर रहे क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साब की नजर स्कूल वैन पर पड़ी तो स्थानीय लोगों के सहयोग से गाड़ी को फौरन रुकवाया और बच्चों को सुरक्षित अलग अलग गाड़ियों में बैठा कर उनके घर भेजा नौतनवा क्षेत्राधिकारी ने कार्यवाही करते हुए तुरंत स्कूल वाहन को सीज कर दिया और बताया कि स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.