पुराने एटीएम नही काम करेंगे 1 जनवरी 2019 से - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुराने एटीएम नही काम करेंगे 1 जनवरी 2019 से


★ आरबीआई ने सुरक्षा की दृष्टिकोण पर लिया बड़ा निर्णय

pratham24news
नई दिल्ली।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार, मैग्‍नेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड को हर हाल में 31 दिसंबर तक नए EMV चिप वाले कार्ड से बदल जाना है। इसलिए 1 जनवरी 2019 से आपका डेबिट और क्रेडिट कार्ड काम करना बंद कर देगा। नया कार्ड PIN पर आधारित हैं और पुराने के मुकाबले ज्‍यादा सेफ है। पुराने ATM और डेबिट कार्ड के पीछे की तरफ मैग्नेटिक स्ट्रिप होती है, जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी होती है। रिजर्व बैंक के अनुसार, मैग्‍नेटिक स्ट्रिप कार्ड वाली टेक्‍नोलॉजी पुरानी हो चुकी है। इसलिए इन्‍हें बंद कर दिया गया है। अब EMV चिप कार्ड को तैयार किया गया है और सभी पुराने कार्ड को नए चिप कार्ड से बदला जाएगा।

यदि आप भी मैग्नेटिक स्ट्रिप एटीएम कार्ड को EMV चिप एटीएम कार्ड से बदलना चाहते हैं तो इसके लिए 2 तरीके हैं। पहला नेट बैंकिंग और दूसरा बैंक में जाकर अप्लाई करना। चिप वाले कार्ड में डाटा चोरी होने की आशंका नहीं है क्योंकि उपभोक्ता की डिटेल चिप में होती है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.