नौतनवा में बढ़ी धन कुबेरों की संख्या: अरबो की संपत्ति अर्जित, विभागीय मौन पर उठा सवाल
PMN न्यूज़ एजेंसी
लखनऊ डेक्स।
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला अंतर्गत आने वाले नौतनवा नगर में लगातार धन कुबेरों की संख्या में इजाफा हो रहा है, करोड़ो से अरबो तक का सफर सिर्फ 5 से 7 वर्षो में तय कर लिया। जानकार सूत्र बताते है कि, पूर्वरत यह धन कुबेर दाने पानी को मोहताज रहते थे, परिवार चलाने के लिए भारी मसक्कत करते थे, मगर पिछले एक दशक से कम समय मे ही करोड़ो फिर अरबो रुपये संपत्ति के स्वामी बन गए।
जानकारी देते चले कि, उत्तर प्रदेश का सबसे चर्चित जिलों में जहा महराजगंज का नाम आता है वही बढ़ते धन कुबेरों को लेकर नौतनवा नगर चर्चा में आ गया है, जानकारी के मुताबिक नौतनवा नगर जिले का सबसे बड़ा आर्थिक बाजार है, वही इस बाजार को बल देता है भारत का पड़ोसी देश नेपाल की मुद्रा, नेपाली नागरिक इस नगर से खरीदारी करने आते रहते है, सूत्र की माने तो नौतनवा का कुल स्वच्छ कारोबार 7 करोड़ पार है, जबकि तस्करी और कैरिंग द्वारा अवैध रूप से नेपाल जाने वाले सामग्रियों की कीमत 20 करोड़ भारतीय मुद्रा से भी अधिक का होता है।
आंकड़े बताते है कि, 1976 से 1999 तक जहा नौतनवा नगर में गिनती के दो चार प्रमुख कारोबारी थे वही सन 2000 में इनकी संख्या 10 के करीब पहुच गई, जबकि अब 2025 तक नौतनवा में लगातार धन कुबेरों की संख्या बढ़ोतरी होती रही है, जिनकी संख्या 250 पार कर गई है।
कपड़ा बाजार की सबसे बड़ी मंडी बनी नौतनवा नगर
नौतनवा में धन कुबेर बनाने वाला प्रमुख कारोबार के रूप में सबसे बड़ा कपड़ा कारोबार को माना जा रहा है, एक तरफ आधिकारिक कारोबारी है तो दूसरी तरफ गैर आधिकारिक कारोबारी, नौतनवा नगर नेपाल सीमा का सबसे बड़ा बाजार है, जहा हजारों की संख्या में नेपाली ग्राहकों की कतार होती है। लॉक डाउन के बाद देश मे जहा ऑनलाइन कारोबार चरम पर पहुच गया वही लॉक डाउन के बाद से लगातार नौतनवा क्षेत्र में तस्करी का कारोबार अपना पंख फैला कर तस्करी में जुट गया, यह कारोबार एक अहम किरदार में रहा नए धन कुबेर बनाने में।
सोने की तस्करी में एक समय नौतनवा विश्व विख्यात था
2022 के पूर्व में एक दशक तक नौतनवा सोने के तस्करी के हब के रूप में नजर आने लगा था, नेपाल से भारत और भारत से नेपाल सोने की तस्करी की तमाम घटनाएं पुलिस रिकॉर्ड्स में सुरक्षित रखी गई है, इस कारोबार ने बड़े और छोटे दोनों स्तर के धन कुबेर बनाने में अपनी शानदार किरदार निभाया था, मगर स्थानीय पुलिस की सक्रियता ने सोने की तस्करी में संलिप्त तस्करो पर अंकुश लगा दिया, हालांकि इस समय तक दर्जनों धन कुबेर तैयार हो गए।
किराना सामानो की बड़ी मंडी है नौतनवा
लॉक डाउन के बाद सब नौतनवा बाजार किराना सहित तमाम घरेलू सामानो की सप्लाई का बड़ा बाजार बन गया, जो बिगत 5 वर्ष से जारी है, नौतनवा नगर से नेपाल जाने के लिए कई सुगम मार्ग है, जिस कारण यहां तस्करी का कारोबार फलफूल रहा है। तस्करी ने यहां भी दर्जनों धन कुबेर बनाएं।
सूत्र बताते है कि, 2025 में अकेले नौतनवा नगर कुल 250 से भी अधिक धन कुबेर है जिनमे अरबपति की संख्या तो 50 जबकि करोड़ो की संपत्ति अर्जित करने वालो की संख्या 200 पार बताई जा रही है। हालांकि आज तक नौतनवा नगर किसी तरह से आय से अधिक की संपत्ति अर्जित पर कोई जांच कमेटी नही बैठाया गया है।
Post a Comment