भारत संविधान के संग्रहकर्ता बाबा साहेब को शत शत नमन...दीपक बाबा
अड्डा बाजार प्रतिनिधि त्रिपुरारी यादव
गौतम बुद्ध के ननिहाल बनरसिहां देवदह में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती, इस मौके पर नगर पंचायत के हर दिल अजीज नेता दीपक बाबा ने उपस्थित होकर बाबा साहेब का जयंती मनाई। इस अवसर पर आयोजको ने दीपक बाबा को अपने बीच पा कर उनका फूलमालाओं से भब्य स्वागत किया।
विदित हो कि, नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के बनरसिहां देवदह में आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती समारोह बड़े धूमधाम और श्रद्धा सुमन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत सोनौली के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी रहे एवं हर दिल अजीज दीपक बाबा ने कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर नगर पालिका नौतनवा चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए दीपक बाबा ने कहा कि, बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में देश के संविधान निर्माण में ऐतिहासिक और अतुलनीय योगदान दिया। उन्होंने सामाजिक भेदभाव के खिलाफ मजबूत आवाज उठाई और समानता, स्वतंत्रता तथा बंधुता के सिद्धांतों पर आधारित समाज की स्थापना के लिए आजीवन संघर्ष किया। इस अवसर पर नौतनवा चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि बाबा साहेब भारत माता के महान सपूत थे, जिनकी सोच और संघर्ष आज भी हमें प्रेरणा देते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज कुमार गौतम, सुनील कुमार गौतम, विष्णु प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, हरिश्चंद्र चौधरी, दुर्गा दीवाना, प्रमोद पाठक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी ने बाबा साहेब के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम का समापन बाबा साहेब के आदर्शों को याद करते हुए सामूहिक संकल्प और जय भीम के नारों के साथ हुआ।

















 
 


 
 
 
 
 
 

Post a Comment