महराजगंज: गरीब बेटी की शादी के लिए लोगों ने बढ़ाया हाथ 9 अप्रैल को होगा निकाह - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज: गरीब बेटी की शादी के लिए लोगों ने बढ़ाया हाथ 9 अप्रैल को होगा निकाह


PMN NEWS AGENCIES
प्रतिनिधि: ज्ञानप्रकाश यादव

गरीब और जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से गरीब परिवार की कन्याओं की शादी विवाह कराने में हाथ बंटा रहे है सामाजिक कार्यकर्ता युनुस खान.
जनपद महराजगंज के थाना नौतनवां अंतर्गत ग्राम सभा धोतियाहवां में सामाजिक कार्यकर्ता युनुस खान अपने पहल से गरिब परिवार के बच्ची के शादी के हाथ बढ़ाया है।

वैसे तो लड़कियां हर घर का चिराग होती हैं, लेकिन आज भी कई ऐसे परिवार हैं, जिन्हें आर्थिक परिस्थितियों या अन्य किसी समस्या के चलते लड़कियों की शादी करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में युनुस खान व उनके साथी गरीब लड़कियों के विवाह में आर्थिक मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं.आज युनुस खान व उनके साथियों ने गरीब बेटी के विवाह के लिए 21050 रुपए नकद राशि देकर सहायता की है. इतना ही नहीं इनके द्वारा कई प्रकार के सामाजिक कार्यों को किया जाता है.

ज्ञात हो कि  जनपद महराजगंज के थाना नौतनवां अंतर्गत ग्राम सभा धोतियाहवां के युसुफ अली की पुत्री साजिया खातून की शादी सुस्ता गा०पा० वार्ड नंबर 1 विरता नेपाल जिला नवलपरासी में लगी है. जहां युसुफ अली की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसका पता चलते ही युनुस खान सहित अन्य साथी उसकी मदद करने पहुंच गये. इन्होंने शादी के लिए 21050 रुपए व गुलशने राज़ कमेटी ने 10000. रुपए परिवार को देकर परिवार का और भी मदद करने को कहा।

इस दौरान इस्लाम बाबा ने बताया कि देने वाला ऊपर वाला है, लेकिन हमें एक दूसरे की मदद करना जरूरी है. गरीब लड़कियों की शादी में सहयोग जरूरी है। हमेशा समाज में गरीब व असहाय लोगों की सहायता में जो बन सकेगी, अवश्य किया जाएगा।

युनुस खान ने कहा कि गरीब-असहाय लोगों को मदद करने से सुकून मिलती है. इसलिए गरीबों के बीच बढ़-चढ़ कर सेवा करनी चाहिए.युनुस खान ने कहा है कि हम लोगों को सरकार के द्वारा कोई फंड नहीं मिलता है. फिर भी हमलोग मिलकर के यह अभियान उठाया है. आखिरी सांस तक हम लोग लोगों की मदद करते रहेंगे. मौके पर माजिद आली, मोहम्मद आकीब, अभिषेक वरुण, डॉ . असफाक, छोटू , सहित अन्य लोग मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.