नौतनवा में चोरों के हौसले बुलंद, रात पहरे के बीच चोरी कर दे रहे चुनौती - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौतनवा में चोरों के हौसले बुलंद, रात पहरे के बीच चोरी कर दे रहे चुनौती


चोरों ने फिर बनाया घर को निशाना नगदी व आभूषण लेकर हुए चंपत


नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।

कस्बा स्थित नानक नगर वार्ड में शुक्रवार की  बीती रात में खाली घर को चोरों ने निशाना बनाया नगदी व आभूषण लेकर फरार हो गया।

मकान स्वामी राकेश अग्रवाल पुत्र ईश्वर चंद्र अग्रवाल अपने परिवार के साथ कुशीनगर शादी समारोह में गए हुए हैं घर पर कोई नहीं था किरायेदार भी अपने घर पर चले गए हैं घर खाली देख अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजा का ताला तोड़कर अलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखे 10 हजार नगदी व पायल चांदी के सिक्के गायब थे।

 सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी उसकी पत्नी से वीडियो कॉलिंग बात किया तो पता चला कि 10 हज़ार रुपए नगदी पायल चांदी के सिक्के गायब है पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है जांच पड़ताल में जुट गई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.