नौतनवा चेयरमैन ने 45 किसानों में किया स्वामित्व कार्ड वितरित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौतनवा चेयरमैन ने 45 किसानों में किया स्वामित्व कार्ड वितरित


नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज 

तहसील सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत किसानों में स्वामित्व कार्ड वितरित किया गया। कार्यक्रम एसडीएम नौतनवा नवीन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई, मुख्य अतिथि के रूप में नौतनवा चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी रहे।

तहसील क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही सुकरौली अरघा के 45 लाभार्थियों में स्वामित्व कार्ड वितरित किया गया।

इस दौरान तहसीलदार करन सिंह, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, रामकिशुन, रामकृपाल, दयाराम, दयानंद नारायण विक्रम जनार्दन सोनमती मांगरी बरसाती वीर बहादुर आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.