एबी इंटरनेशनल स्कूल क् बच्चो ने मनाया क्रिसमस पर्व: फूड स्टॉल बना केंद्र बिंदु - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एबी इंटरनेशनल स्कूल क् बच्चो ने मनाया क्रिसमस पर्व: फूड स्टॉल बना केंद्र बिंदु


तहसील प्रतिनिधि: असलम खान
नौतनवा महराजगंज।

विधानसभा क्षेत्र की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एबी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने आज मंगलवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस पर्व मनाया, कार्यक्रम में बच्चो फूड स्टॉल लगा कर अभिभावकों का मनमोह लिया।



जानकारी देते चले कि, विश्व की सबसे बड़े पर्व के रूप में अपनी खास पहचान बना चुकी क्रिसमस पर्व को नौतनवा क्षेत्र में स्थित एबी इंटरनेशनल स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी डिप्टी कमांडेंट वरुण कुमार की उपस्थिति शानदार रही।



कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व प्रथम द्वीप प्रज्वलित कर तिरंगे को सलामी देते हुवे भारत माता की जय उद्घोष के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज प्रतिभागी बच्चो ने किया। इस कार्यक्रम को अपने निगरानी में एबी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र तिवारी स्वयं कर रहे थे, वही डायरेक्टर अंजली ने बताया कि, पहली बार संता थीम पर तिरंगा के साथ देश भक्ति का सन्देश बच्चो ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.