अवैध गोदामो में पहले होता है डम्प, फिर तस्करी से नेपाल पहुचाया जाता है समान
सोनौली महराजगंज।
सरहदी नगर पंचायत सोनौली में बने अवैध गोदाम स्थानीय प्रशासन के पकड़ से दूर नजर आ रहे है, वही तस्करो के हौसले बुलंदियों पर है, ई रिक्शा से बोरी दर बोरी कस्बे में बने दर्जनों गोदामो में पहले डम्प किया जाता है, फिर तस्करी में संलिप्त बाइकरों द्वारा नेपाल भेज दिया जाता है।
तस्कर का पर्याय बन चुके सरहदी नगर पंचायत सोनौली में तस्करो द्वारा कई गोदामो को लिया गया है, जिनमे दाल, चीनी, पेयपदार्थ में रेडबुल आदि, मोटरपार्ट, इलेक्ट्रिक सामानों के जखीरा को डम्प किया जाता है, मौका देख अपने तय समय पर यह तस्करो का दल बाइक पर सामान को लाद कर दिन के उजाले में ही नेपाली सीमा में प्रवेश कर जाते है।
दिन के उजाले में तस्करी का खेल जारी, जिम्मेदार पर तस्कर कैसे पड़ रहे भारी
बॉर्डर पर सक्रिय तस्करो तसकरी के लिए तीन मुख्य मार्ग बेहद सुविधा जनक माने जाते है, इसमें सबसे पहले स्थान पर आता है कस्बे का सबसे चर्चित कालोनी प्रेम नगर, वही इसके बाद दूसरे नम्बर पर नवज्योति स्कूल के बगल में पगडण्डी जबकि तीसरे और सबसे महत्वपूर्ण मार्ग की बात करे तो वह है, श्यामकाट बाग, जो नेपाल सीमा का 0 किमी क्षेत्र पड़ता है।
इन मार्गो पर ऐसा नही की, चाक चौबंद व्यवस्था नही मगर स्थानीय लेबल पर सुबिधा शुल्क का खेल इन तस्करो के हौसले को बुलंदियों पर पहुचा दिया है।
Post a Comment