सोनौली के ब्लोसम्स प्लेवे एंड द स्कूल में क्रिसमस और अंग्रेजी नववर्ष धूमधाम से मनाया
सोनौली महराजगंज।
सोनौली कस्बे में स्थित ब्लोसम्स प्लेवे एंड द स्कूल में आज बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से क्रिसमस और न्यू ईयर मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और माल्यार्पण कर हुआ। तत्पश्चात बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। अन्त में सांता क्लॉज के रूप में नन्हें मुन्ने बच्चों ने खूबसूरत अभिनय करने के पश्चात केक काटा और बच्चों में चॉकलेट वितरित किया।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों में खुशी, सिमरन, सोनम, आकांक्षा, समृद्धि, रीतिका, लक्ष्मी, कृष्णा, अली,सूर्यांश, आरोही, आराध्या, पायल,गौरव सहित अन्य बच्चों ने भी अपना शानदार अभिनय प्रस्तुत किया। प्राचार्य सन्नी गुप्ता के बच्चों को क्रिसमस पर्व के आयोजन करने के कारणों के बारे में बच्चों को बताया और साथ ही उन्होंने सर्वधर्म समभाव की भावना बच्चों के अंदर विकसित करने की बात कही उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म हो वह हमेशा मानवता का ही सन्देश देता है बस इंसान को उसे समझने की जरूरत है।
इस अवसर पर अध्यापक सूरज यादव, मिस अंकिता अग्रहरि, मिस माही शाह, मिस अन्नू गुप्ता, मिस सनोवर खातून, मिस पूजा भारती सहित सभी बच्चे और अन्य स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।
Post a Comment