प्राचार्य ने किया राजू मीना कॉर्नर का उद्धघाटन व भाषण में सुरभि मीणा प्रथम
संवाददाता रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा : संस्था प्रधान श्याम सुंदर व्यास ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में राजू-मीना कॉर्नर का उद्घाटन किया गया। प्राचार्य ने बताया कि राजू -मीना मंच के प्रभारी खुशवंत कुमार माली व निर्मला कोली को बनाया गया | प्राचार्य ने इस अवसर पर व.अ खुशवंत कुमार माली के साझा काव्य संग्रह 'फिसलती रेत सी जिंदगी' व 'सुनो विभाकर' का विमोचन भी किया |
दोनों प्रभारियों के निर्देशन में बच्चे किशोरवस्था, बाल कौशल की शिक्षा के साथ खेल-खेल में शिक्षण व आओ करके सीखे पर कार्य कर रहे हैं | स्टॉफ सदस्यो ने भूरि-भूरि प्रसंशा की |साथ ही विज्ञान एवं गणित क्लब की ओर से प्रभारी शिवांश दीक्षित के निर्देशन में भाषण, निबंध व मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ | जिसमें भाषण में सुरभि मीणा, निबंध में विक्रम राजपुरोहित व मॉडल में ध्याना रावल व हिमांगी वैष्णव ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया |
विजेताओं को मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया | इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राम सिंह सैनी व जितेन्द्र रावल तथा सोनाराम मीणा, राकेश कुमार सोलंकी, हरीश कुमार, मनोहर सिंह, गंगा सिंह, मुकेश कुमार, हीरा लाल दहिया, खुशवंत माली, खीम सिंह, मुबारक हुसैन, नरसा राम, जीगर राजपुरोहित सह विद्यालय परिवार उपस्थित रहा |
Post a Comment