नौतनवा: तीसरा वार्षिक बूमरैंग टूर्नामेंट सम्पन्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौतनवा: तीसरा वार्षिक बूमरैंग टूर्नामेंट सम्पन्न


नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज 

नौतनवा नगर पालिका क्षेत्र में स्थित एक विद्यालय में रविवार को तीसरा वार्षिक बूमरैंग टूर्नामेंट प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। वर्ष के दिसंबर महीने में हर साल आयोजित होने वाले बूमरैंग टूर्नामेंट के तीसरे वार्षिक टूर्नामेंट का आयोजन डैनियल्स बूमरैंग इंडिया द्वारा ऑस्कर क्वार्टास बूमरैंग फाउंडेशन, यूएस और द बूमपॉप, स्पेन के  सह प्रयोजन मे किया गया।

यह आयोजन मास्टर्स ऑस्कर क्वार्टास और हर्ब स्मिथ के सम्मान में किया गया था, जिन्हें आधुनिक बूमरैंग के अगुआ माना जाता है।

टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक डैनियल जोशुआ और सुनील उईके रहे। डैनियल भारत के एकमात्र ऐसे बूमरैंग मेकर हैं जिन्होंने अपने खुद के 8 अलग अलग डिजाइन इज़ाद की हैं, सुनील फ्रांस में विश्व बूमरैंग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और वह भोपाल, मध्य प्रदेश से हैं।

तीन साल की अवधि में डैनियल्स बूमरैंग के बैनर तले छह बूमरैंग टूर्नामेंट आयोजित किए गए हैं। इस बार लगभग 40 थ्रोअर्स, जिनमें महिला थ्रोअर्स भी शामिल हुईं , ने टूर्नामेंट में भाग लिया और छह अलग-अलग श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा की।

 मुख्य अतिथि श्रीमती शिवाली पीटर रहीं, जो लायंस क्लब इलाहाबाद एंजल्स, प्रयागराज की अध्यक्षा हैं, जबकि  श्री अमित त्रिपाठी और श्री सुधेश त्रिपाठी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। श्री अभिषेक जोशुआ और श्री शाबी जाफरी ने भी इस आयोजन में शामिल होकर अपना समर्थन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.