नौतनवा: मेंहदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने मेंहदी कला का किया सुंदर प्रदर्शन, हुवे पुरस्कृत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौतनवा: मेंहदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने मेंहदी कला का किया सुंदर प्रदर्शन, हुवे पुरस्कृत


नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महाराजगंज 


नौतनवा नगर में स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर इंटर कॉलेज के प्रांगण पर सेवा भारती के तत्वावधान में आज सोमवार को मेंहदी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया, इस कार्यक्रम में विद्यालय के 175  छात्राएं प्रतिभागी बनकर अपने अपने कलाईयों पर मेहंदी कला का सुन्दर प्रदर्शन किया।


मेहंदी कला आयोजन प्रतियोगिता के 175 प्रतिभागियों में 06 छात्राओ ने 02 श्रेणी में बंटकर उत्कृष्ठ मेंहदी कला का प्रदर्शन करते हुए 02 छात्रा प्रथम, 02 छात्रा द्वितीय, 02 छात्रा तृतीय पुरस्कार जीतने में सफल रहीं।

 आयोजन के मुख्य अतिथि महेंद्र टिबरेवाल रहे कार्यक्रम प्रमुख ओमप्रकाश वर्मा विशिष्ठ अतिथि क्रम सह-किशोर मद्धेशिया शुरेश शर्मा  संदीप सिंह संजय त्रिपाठी रहे अध्यक्षता जन्मेजय सिंह ने की
संचालन ओमप्रकाश मिश्र ने की।

अंत में सेवा भारती के पदाधिकारी और विद्यालय के सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की तथा  राष्ट्र गान के पश्चात कार्यक्रम समापन हुआ।


इस दौरान अर्चना पासवान अंशिका चौरसिया श्वेता वरूण सृष्टि धुरिया ज्योति कुमारी खुशबू चौहान सहित छात्राएं आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.