मजदूरी भुगतान करने के बदले गरीब युवक की हुई जमकर पिटाई: न्याय के लिए पुलिस को दिया तहरीर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मजदूरी भुगतान करने के बदले गरीब युवक की हुई जमकर पिटाई: न्याय के लिए पुलिस को दिया तहरीर


स्टेट व्यूरो: नशीम अहमद खान

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर थरौली निवासी राम वृक्ष पुत्र राजेन्द्र ने पुरन्दरपुर थाने में तहरीर देकर मजदूरी मांगने पर दबंग के द्वारा मारने पीटने व जान से मार देने की धमकी का आरोप लगाया है।

पीड़ित के द्वारा दिए तहरीर के अनुसार प्रार्थी रामबृक्ष पुत्र राजेन्द्र ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली का निवासी है मैं राजगीर मिस्त्री के साथ अपने ही गांव निवासी छेदी पुत्र सुनिल के वहां मजदूरी करने गया था, काम करने के बाद जब मजदूरी मांगने लगा तो उक्त दबंग व्यक्ति ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पटक पटक कर मारा पीटा और जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग गया।

पीड़ित ने पुरन्दरपुर थाने में तहरीर देकर न्याय के लिए गुहार लगाई है। इस संबंध में थाना प्रभारी पुरन्दरपुर ने कहा कि तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्यवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.