सोनौली थाना का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली थाना का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल



सोनौली महराजगंज।

सरहदी थाना कोतवाली सोनौली में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी पाई है, बताया जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्त सोनौली थाना क्षेत्र का है जो एक अपहृता मामले में वांछित था, अपहृता/पीड़िता की बरामदगी करते हुवे अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया है।

विदित हो कि, स्थानीय कोतवाली में 29 दिसंबर 2024 को पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 191/2024 धारा 137 (2), 87 बीएनएस से संबंधित अपहृता/पीड़िता की बरामदगी करते हुए सोनौली पुलिस ने उससे सम्बंधित वांछित को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया है।

थानाध्यक्ष सोनौली अंकित कुमार सिंह ने बताया कि अपहृता/पीड़िता की बरामदगी व उनसे संबंधित वांछितों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक रामचंद्र राय मय हमराही कांस्टेबल अनिल यादव व महिला आरक्षी प्रेम शीला चौहान द्वारा थाना स्थानीय पीड़िता को बरामद कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है व मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त खुशिहाल पुत्र इंसाफ अली निवासी ग्राम त्रिलोकपुर थाना सोनौली उम्र लगभग 19 वर्ष को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.